मंगलवार को बारिश से प्रेमनगर घाट के सामने बने शहीद भगत सिंह घाट की दीवार गिर गई। दीवार गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घाट के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं। घाट का निर्माण इसी वर्ष हुए कुंभ के दौरान हुआ है।
हरिद्वार में बीते तीन दिन से बारिश हो रही थी। बारिश के चलते हरकी पैड़ी को छोड़कर बाकी घाटों पर श्रद्धालु नहीं जा रहे हैं। आमतौर पर प्रेमनगर पुल के शहीद भगत सिंह घाट पर श्रद्धालु स्नान करते हैं। मंगलवार को जिस वक्त घाट की दीवार गिरी, वहां कोई श्रद्धालु नहीं था। जिससे बड़ा हादसा बच गया। घाट की करीब बीस फीट दीवार भरभराकर गिरी है। दीवार की की चपेट में आने से श्रद्धालुओं के बैठने के लिए लगाई गई बैंच टूटी है।
मेला प्रशासन की ओर से घाट का निर्माण यूपी सिंचाई विभाग की ओर से कराया गया है। यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ शिव कुमार कौशिक का कहना है कि निर्माण उनकी ओर से नहीं कराया है। घाट की दीवार गिरने की जानकारी जरूर मिली है। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी और महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील सेठी ने कुंभ के दौरान हुए कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए जांच कराने की मांग की है। नेताओं का कहना है कि कुंभ के दौरान बनाई गई सड़कों पर बारिश में गड्ढे हो गए हैं।