ऋषिकेश : श्रावण मास की नीलकंठ महादेव मंदिर कावड़ यात्रा में सावन के पहले सोमवार को कावड़ यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सुबह के वक्त सभी जगह कम भीड़ देखी गई। लेकिन दोपहर बाद यहां भीड़ बढ़ने लगी। पुलिस के आला अफसर मंदिर परिसर में ही मौजूद हैं।
पंचक के बावजूद बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
श्रावण मास के पहले सोमवार को पंचक के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंच रहे हैं। सुबह के वक्त हालांकि यहां सामान्य गति से जलाभिषेक हो रहा था। दोपहर बाद अचानक यहां भीड़ बढ़ने लगी। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित शिवानंद गिरि ने बताया कि भगवान नीलकंठ महादेव को जल चढ़ाने के लिए मंदिर के द्वार पर जल लहरी की व्यवस्था की गई है। दोपहर तक यहां करीब 25000 श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं।
पुलिस फोर्स और अर्धसैनिक बल तैनात
पुलिस प्रशासन की ओर से सभी जगह पर पुलिस फोर्स और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। मंदिर में प्रवेश से पूर्व मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है। पैदल मार्ग से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। श्रावण मास में सोमवार को पहली बार भीड़ देखने को मिली है। नगर प्रवेश से पूर्व श्यामपुर पुलिस चौकी से कावड़ियों के वाहनों को वीरभद्र और आइडीपीएल पार्किंग में भेजा जा रहा है।
नगर क्षेत्र के पौराणिक शिवालय वीरभद्र महादेव, सोमेश्वर महादेव, चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में भी सुबह से स्थानीय श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन के निर्देश पर जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती और जनपद देहरादून के ऋषिकेश कोतवाली स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम को एक दूसरे से जोड़ दिया गया है।