नौ अप्रैल को निकलेगी पंचायती अखाड़े की पेशवाई, जोधपुर की पवनकली होगी मुख्य आकर्षण 

0
156

पंचायती अखाड़ा निर्मल की पेशवाई नौ अप्रैल को हरिद्वार में एकड़ कलां शाखा से भव्य रूप से निकाली जाएगी। पेशवाई के बाद 10 अप्रैल को अखाड़े में धर्म ध्वजा फहराई जाएगी। कोठारी महंत जसविंदर सिंह ने कहा कि अखाड़े में कुंभ मेले को लेकर तैयारियां चल रही हैं। अखाड़े की साज सज्जा और संतों व श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं।

कनखल स्थित अखाड़े में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अखाड़े की पेशवाई की शोभा बढ़ाने के लिए जल्द ही जोधपुर से हथिनी पवनकली को लाया जाएगा। जो कुंभ मेले के दौरान आकर्षण का केंद्र भी होगी। महंत जसविंदर सिंह ने कहा कि अखाड़े की एकड़ कलां शाखा से धूमधाम से निकलने वाली पेशवाई में पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से जमात के संत बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि अखाड़ों और संत महापुरुषों से ही कुंभ मेले की पहचान है। देश दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान और संतों से आशीर्वाद लेने के लिए हरिद्वार आते हैं। इसको देखते हुए मेला प्रशासन को समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर लेनी चाहिए।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के उपाध्यक्ष महंत देवेंद्र सिंह शास्त्री ने कहा कि 12 वर्ष के लंबे अंतराल के पश्चात कुंभ मेला आयोजित होता है। करोड़ों श्रद्धालुओं को इसका इंतजार रहता है। उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन अखाड़े के पेशवाई मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त कराए। जिससे कुंभ मेले के दौरान संतों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। महंत अमनदीप सिंह ने कहा कि कुंभ मेला भारतीय संस्कृति का गौरवशाली पर्व है।

 

 

LEAVE A REPLY