उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने आज उत्तराखंड के पारंपरिक वस्त्र और आभूषणों की प्रतियोगिता कराई। इसमें जवान से लेकर बूढ़ों ने भाग लिया।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने आज उत्तराखंड के पारंपरिक वस्त्र और आभूषणों की प्रतियोगिता कराई। इसमें जवान से लेकर बूढ़ों ने भाग लिया। लोग पारंपरिक परिधान पहनकर वर्चुअली जुड़े।
इस दौरान लोगों ने अपने परिधान और आभूषण की विशेषता भी बताई। साथ ही ये भी बताया कि कौन का परिधान या आभूषण किस अवसर पहना जाता है। इसकी खासियत क्या है।प्रतियोगिता का उद्घाटन उन्होंने केदारनाथ विधायक मनोज रावत से कराया। इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि ऐसा नहीं कि ये प्रतियोगिता पुरस्कार के लिए की जा रही है।