रुड़की। हनुमान जन्मोत्सव पर 16 अप्रैल शनिवार को खास संयोग बन रहा है। शनिवार को रवि और हर्षण का खास संयोग है। वहीं इस दिन हस्त और चित्रा नक्षत्र है। उत्तराखंड के मंदिरों में शनिवार तड़के से ही भक्त उमड़े हुए हैं। देशभर के साथ ही उत्तराखंड में खास कार्यक्रमों का आयोजन होगा। एक दिन पहले शुक्रवार से ही आयोजनों की तैयारियां शुरू हो गई थीं।
हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तों की भीड़
रुड़की के अंबर तालाब स्थित श्री प्राचीन हनुमान मंदिर में भी बालाजी का भव्य श्रृंगार किया गया है। मंदिर में हवन के बाद शाम को सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा। नहर किनारे स्थित गायत्री शक्तिपीठ मंदिर में सुबह मंगल आरती के बाद यज्ञ किया गया। जबकि दोपहर में मंदिर में सुंदर कांड का पाठ होगा। इसके अलावा शहर के अन्य मंदिरों में भी हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष पूजा- अर्चना की जा रही है। वहीं मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।
रुड़की में बालाजी का भव्य श्रृंगार
रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है। इस मौके पर मंदिरों में बालाजी का भव्य श्रृंगार किया गया है। शहर के बीएसएम तिराहा स्थित श्री बालाजी हनुमान मंदिर में बालाजी का महायज्ञ किया गया। इसमें बालाजी के 1000 नामों का यज्ञ हुआ। इस दौरान पूरे विश्व के लिए सुख-समृद्धि की कामना की गई। मंदिर में शाम को सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा। जबकि रात में बालाजी को छप्पन भोग लगाए जाएंगे।