बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 5 फरवरी को नरेंद्र नगर राजदरबार में तय होगी। इसी दिन गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा की तिथि भी तय हो जायेगी। उत्तराखंड चारधाम- श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन प्रात: 10 बजे से कपाट खुलने की तिथि तय करने को कार्यक्रम शुरू होगा। जिसमें राजदरबार टिहरी के सदस्य, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति पदाधिकारी एवं डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के चुनिंदा प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
इसी प्रक्रिया में 4 फरवरी शाम को गाडूघड़ा तेलकलश ज्योर्तिमठ से रवाना होकर मंदिर समिति की चंद्रभागा ऋषिकेश स्थित धर्मशाला में रात्रि विश्राम हेतु पहुंचेगा। जिसके बाद पांच फरवरी को यह गाडूघड़ा तेल कलश राजमहल के सुपुर्द किया जाएगा। कहा कि इसी तेल कलश में राजदरबार में निकाला गया तेल भरकर बदरीनाथ के लिए रवाना होता है।