बदरीनाथ धाम के रावल ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात, तैयारियों को लेकर की चर्चा

0
170

ऋषिकेश। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बदरीनाथ धाम के रावल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियों और उनके बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मुनिकीरेती स्थित शिवानंद आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने श्री बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबोदरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने रावल से उनकी कुशलक्षेम भी जानी। साथ ही बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियों के साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा की। आपको बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई को सुबह साढ़े चार बजे खोले जाएंगे। इसके लिए तेल कलश यात्रा भी बदरीनाथ को रवाना हो गई है।

गौरतलब है कि बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बोदरी 20 अप्रैल को केरल से ऋषिकेश पहुंचे थे। यहां उनके साथ आए चालक और दो शिष्यों का एम्स ऋषिकेश में आवश्यक चिकित्सीय परीक्षण करने के बाद कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा गया था।

बीते सोमवार को 14 दिन पूरे होने के बाद एम्स में फिर सैंपल जांच के लिए भेजा गया। मंगलवार को जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, उनकी दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई, जिसके बाद वो ऋषिकेश से जोशीमठ के लिए रवाना हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY