बदरीनाथ धाम में महापंचायत, चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर चल रहा बद्रीनाथ में आंदोलन

0
243

बदरीनाथ धाम में महापंचायत, चारधाम यात्रा सुरु करने को लेकर चल रहा बद्रीनाथ में आंदोलन। तीर्थ पुरोहित पंडा समाज, स्थानीय, हक हकूकधारी, और व्यापारी है शामिल।

 

बद्रीनाथ में आज स्थानीय हक हकूक धारी और व्यापारियों द्वारा चार धाम यात्रा को शुरू करवाने को लेकर आज बद्रीनाथ धाम में महापंचायत का आयोजन किया गया बद्रीनाथ में लोगों में सरकार के खिलाफ भारी नाराजगी है, कोरोना महामारी की वजह से बद्रीनाथ की यात्रा पूर्ण तरीके से बंद की गई है जिसका स्थानीय लोगों ने भारी विरोध किया है स्थानीय लोगों ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ आज बदरीनाथ धाम में जमकर नारेबाजी की और महापंचायत का आयोजन किया पूर्ण तरीके से विष्णु घाटी के लोग महापंचायत में शामिल हुए और बद्रीनाथ धाम के साकेत चौराहे से लेकर माणा चौराहे तक जमकर विरोध प्रदर्शन किया और रैली निकाली इस दौरान लोगों ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की लापरवाही की वजह से आज बद्रीनाथ धाम की यात्रा नहीं चल पा रही है जिसकी वजह से स्थानीय व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है स्थानीय लोग उधारी भुखमरी की कगार पर आ गए हैं लोगों को उनके परिवार के लिए एक वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है वहीं बैंकों के द्वारा लगातार किस्त के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं ऐसे में होटल व्यवसाय कैसे किस्त जमा करेंगे इसकी चिंता भी उत्तराखंड सरकार को नहीं है बिजली-पानी के बिल भी लगातार करोना महामारी के बीच स्थानीय लोगों को थमाया जा रहे हैं जिससे लोगों को और ज्यादा रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है,

महापंचायत में फैसला लिया गया है कि अगर जल्द से जल्द उत्तराखंड सरकार चार धाम की यात्रा शुरू नहीं करती है तो उत्तराखंड सरकार के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा इसके अलावा आने वाले विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY