बदरीनाथ मंदिर के 70 मीटर दायरे से निर्माण हटाने की तैयारी

0
168

देहरादून। चारधाम यात्रा संपन्न होने  के बाद अब बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान को धरातल पर उतारने की कवायद तेज हो गई है। केदारनाथ की तर्ज पर बदरीनाथ धाम परिसर के करीब 70 मीटर हिस्से से निर्माण हटाने की योजना है। धाम में मंदिर परिसर और आस्था पथ को मुख्य रूप से आकर्षक बनाया जाएगा। केदारनाथ के बाद अब बदरीनाथ धाम का मास्टर प्लान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है।
19 अक्तूबर को चारधाम यात्रा संपन्न होने के बाद से ही शासन-प्रशासन बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। बदरीनाथ धाम में कई चरणों में कार्य संचालित होंगे। प्रथम चरण में आस्था पथ का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। यह शेषनेत्र झील से धाम परिसर तक होगा। बदरीनाथ धाम में करीब 400 होटल व धर्मशालाएं हैं।
मास्टर प्लान के तहत कई निजी निर्माण कार्यों को भी हटाया जाना है। चमोली जिला प्रशासन इन दिनों मास्टर प्लान के दायरे में आ रहे निर्माण कार्यों के चिह्नीकरण में लगा हुआ है। आस्था पथ के निर्माण में माणा रोड को नुकसान हो सकता है। प्रशासन रोड के विकल्प को भी तलाश रहा है। बदरीनाथ धाम के दर्शनों को जाने वाले और आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अलग-अलग आस्था पथ का निर्माण किया जाएगा।
[10:49 AM, 11/30/2020] Aaj Tak Tejpaal Whats aap: देहरादून राज्य पुलिस के मुखिया डीजीपी अनिल रतूड़ी की विदाई परेड पुलिस लाइन में आयोजित हुई। शानदार परेड को आईपीएस रेखा यादव ने कमांड किया।परेड में डीजीपी हरियाणा मनोज यादव भी सपत्नी मौजूद रहे।
[10:50 AM, 11/30/2020] Aaj Tak Tejpaal Whats aap: डीजीपी अनिल रतूड़ी ने परेड के सफल आयोजन के लिए डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार,डीआईजी दून अरुण मोहन जोशी को विशेष रूप से बधाई दी।डीजी रतूड़ी ने बोलते हुए कहा कि हम लोग जो भी कर सके है उसके पीछे फोर्स व टीम भावना बेहद अहम है। वर्ष 2000 में मै ओएसडी के रूप में उत्तराखंड आया था आज डीजीपी का काल देख रहा हु ।राज्य पुलिस के सिपाही दरोगा बहुत शालीन,सभ्य,मानवीय व प्रोफेशनल तौर पर बेहद आगे है।पूरे देश मे ये सबसे ज्यादा बेहतर तौर पर राज्य पुलिस सबसे आगे है।कोविड काल मे भी राज्य पुलिस ने शानदार काम किया है।डीजीपी ने अलग उत्तराखंड राज्य बनने के बाद हुए विकास कार्यो व हुए कामो को भी गिनाया।

LEAVE A REPLY