देहरादून। दो दिनों से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानों में रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से उत्तराखंड में ठंड बढ़ गई है।
केदारनाथ में कल शाम से बर्फबारी जारी है। अभी तक दो फीट तक बर्फ जम चुकी है। यहां माइनस चार डिग्री सेल्सियस पारा बना हुआ है।
वहीं बदरीनाथ धाम में भी बुधवार को अच्छी बर्फबारी हुई है। रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में लगातार दूसरे दिन भी मौसम खराब बना हुआ है।
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है और निचले क्षेत्रों में बारिश से शीतलहर का प्रकोप जारी है।
मंगलवार को भी केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई थी।