बाबा केदार के दर्शन को उत्सुक रहे युवा श्रद्धालु, इस साल 70 फीसदी रही इनकी संख्या

0
89

युवाओं में केदारनाथ यात्रा को लेकर खासा उत्साह रहा। 18 सितंबर से शुरू हुई यात्रा में दो लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं, इनमें 70 फीसदी से अधिक युवा हैं। इन युवाओं ने जहां यात्रा के साथ एडवेंचर का लुत्फ लिया] वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों को देखने भी पहुंचे।

समुद्रतल से लगभग 11750 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक है। इस वर्ष यात्राकाल में बाबा के दर्शन करने वालों में युवाओं की तादाद बढ़ी। उन्होंने यात्रा के साथ पुनर्निर्माण के दौर से गुजर रहे केदारनाथ को देखा। साथ ही यहां की विषम भौगोलिक परिस्थितियों व मनोहारी वादियों का लुत्फ लिया।

LEAVE A REPLY