लगातार हो रही बर्फबारी के चलते मंदिर के द्वार और डोली प्रस्थान में थोड़ा विलंब हुआ है. 18 नवंबर को बाबा की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी. बता दें कि बाबा की डोली के साथ हजार भक्त पैदल चल रहे हैं.
केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान से शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं. बाबा केदार की डोली केदारनाथ से शीतकालीन गद्दीस्थल के लिए रवाना हो गई है. बाबा केदार के स्वयम्भू लिंग को 6 माह के लिए समाधि दी गयी. जिस समय कपाट को बंद किया गया उस वक्त बर्फबारी जारी थी।
लगातार हो रही बर्फबारी के चलते मंदिर के द्वार और डोली प्रस्थान में थोड़ा विलंब हुआ है. 18 नवंबर को बाबा की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी. बता दें कि बाबा की डोली के साथ हजार भक्त पैदल चल रहे हैं.
केदारनाथ में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्य मंत्री धन सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक मौजूद रहे. भारी बर्फबारी के कारण समय पर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री वहां से नहीं निकल सके. कपाट बंद होने के साथ ही दोनों मुख्यमंत्रियों को 8.30 बजे बद्रीनाथ के लिए रवाना होना था. लेकिन भारी बर्फबारी के कारण हेलिकॉप्टर से उड़ान नहीं भरी गई.