महाकुंभ में कोरोना जांच के नाम पर टेस्टिंग का फर्जीवाडा,जानिए क्यों लाखों सैंपलों पर लगा प्रश्नचिह्न

0
224

हरिद्वार महाकुंभ में संक्रमण रोकने को कराई गई टेस्टिंग में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। एक निजी लैब द्वारा की गई एक लाख से अधिक सैंपलों की एंटीजन जांच में भारी गड़बड़ी पाई गई है। डीएम से मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है। महाकुंभ के दौरान नौ प्राइवेट लैब के साथ अनुबंध किया गया था। इस दौरान एक व्यक्ति की शिकायत पर आईसीएमआर ने मामले की जांच के लिए कहा। सरकार ने चीफ कंट्रोलिंग ऑफीसर डॉ.अभिषेक त्रिपाठी से जांच कराई। डॉ. त्रिपाठी ने स्वास्थ्य सचिव को सौंपी अपनी रिपोर्ट में लैब की ओर से भारी गड़बड़ी किए जाने की पुष्टि हुई है।

15 लाख से अधिक जांच: हरिद्वार जिले में अभी तक 15 लाख से अधिक कोरोना सैंपलों की जांच हुई हैं। इसमें से अधिकांश जांचें महाकुंभ के दौरान हुई। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि एक एंटीजन जांच के बदले लैब को 354 रुपये दिए जाने का करार किया गया था। सूत्रों का कहना है कि एक कंपनी की एक लाख के करीब जांचें सवालों के घेरे में आने के बाद यदि सभी लैब द्वारा की गई टेस्टिंग की जांच हुई तो यह घपला करोड़ों का हो सकता है। हालांकि जांच अधिकारी ने इस संदर्भ में कुछ नहीं कहा है।

ऐसे की गई गड़बड़ी 
लैब ने टेस्टिंग संख्या अधिक दिखाने को कई लोगों के आधार कार्ड का सहारा लिया। इनके आधार पर रिपोर्ट बनाई व उसके बिल स्वास्थ्य विभाग को भेजे गए। यही नहीं एक ही व्यक्ति के नाम से कई जांच रिपोर्ट जारी की गई हैं। जिन लोगों की फर्जी रिपोर्ट बनाई गई उनमें से अधिकांश को नेगेटिव दिखाया।

मैसेज से पकड़ा मामला
हरिद्वार के एक व्यक्ति के मोबाइल पर महाकुंभ के दौरान मैसेज आया कि आपका आरटीपीसीआर सैंपल लिया है और एसडीआरएफ नंबर यह है। बिना सैंपल दिए आए इस मैसेज की शिकायत उन्होंने आईसीएमआर से की थी। इस पर आईसीएमआर ने राज्य सरकार को जांच कराने को कहा। उसके बाद यह मामला खुला।

महाकुंभ के दौरान एंटीजन जांच को लेकर कुछ शिकायतें मिली थीं। जिसकी प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी सामने आई है। टेस्टिंग से जुड़े सभी कार्य डीएम के स्तर पर हो रहे हैं इसलिए इस मामले में डीएम से ही विस्तृत जांच कराई जा रही है।
अमित नेगी, सचिव, स्वास्थ्य  

LEAVE A REPLY