महाशिवरात्रि आज, उत्‍तराखंड के मंदिरों में पूजा अर्चना

0
129

देहरादून : शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर दून के शिवालय भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठे। दीयों की रोशनी, फूलों और रंग-विरंगी लाइटों से सजे मंदिरों में शिव के भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूमते रहे। मध्यरात्रि में गढ़ी कैंट स्थित एतिहासिक टपकेश्वर महादेव मंदिर, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर आदि मंदिरों में रुद्राभिषेक व श्रृंगार के बाद श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल गए गए। फाल्गुन माह की महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है। आज शुभ मुहूर्त में व्रत धारण कर श्रद्धालु दिनभर जलाभिषेक कर सकेंगे। प्रथम पहर की पूजा का शुभ मुहूर्त रात 8:15 से शुरू होगा।

सोमवार को टपकेश्वर महादेव मंदिर गढ़ी कैंट, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सहारनपुर चौक, जंगम शिवालय पलटन बाजार, कमलेश्वर महादेव मंदिर जीएमएस रोड, नर्वदेश्वर मंदिर डानलनवाला, प्राचीन शिव मंदिर धर्मपुर, शिव मंदिर डाकरा, स्वर्गापुरी मंदिर निरंजनपुर आदि में शिव की पूजा के बाद रुद्राभिषेक किया गया।

उत्तरकाशी में मंदिरों में तड़के से ही लगी लाइन

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर उत्तरकाशी में विश्वनाथ मंदिर, कालेश्वर मंदिर, गोपेश्वर मंदिर और धौंतरी क्षेत्र के तामेश्वर मंदिर में तड़के से ही जलाभिषेक को श्रद्धालुओं की लाइन लगी हुई है। मंदिरों के आस पास जय भोले के जयकारे गूंज रहे हैं। तामेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु सोमवार की रात को ही उत्तरकाशी से गंगाजल लेकर जंगल के रास्ते पैदल चलकर क़रीब 30 किलोमीटर दूर तामेश्वर मंदिर पहुंचे।

पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में 2100 दीये के साथ रंगोली

सहारनपुर चौक स्थित पृत्थ्वीनाथ महादेव मंदिर में सूजी से बने विशेष रंगों से नंदीगण पर विराजमान अर्धनारीश्वर बनाए गए। इस दौरान 2100 दीये की जगमगाती रोशनी ने श्रद्धालुओं को मोहित किया। मध्यरात्रि में हरिद्वार से लाए गंगाजल के साथ दूध, दही, घी, शक्कर के साथ रुद्राभिषेक किया गया। पुष्प, बिल्वपत्र, भांग, धतूरा चढ़ाकर आरती की गई। इस दौरान विश्व शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर महापौर सुनील उनियाल गामा, पूर्व विधायक राजकुमार, कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा आदि मौजूद रहे। मंदिर के सेवादार संजय गर्ग ने बताया कि शिवरात्रि पर मंगलवार को भस्म आरती होगी।

LEAVE A REPLY