माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222 वाँ वार्षिकोत्सव

0
18

देहरादून। आज माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ मंदिर की वार्षिक बैठक मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई। इस शुभ अवसर पर मंदिर के मुख्य महंत आदरणीय रमण प्रसाद गोस्वामी जी उपस्थित रहे, बैठक के पूर्व विधि विधान से माता रानी के वार्षिकोत्सव की तिथि के लिए आचार्य गणों द्वारा पूजा की गई। बैठक में पूज्य महंत श्री रमन प्रसाद गोस्वामी जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष के चेत्र मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी पर माँ के उत्सव की तिथि घोषित की जाती है, इस वर्ष 222 वाँ वार्षिकोत्सव होगा, जो कि 29 जून 2025, दिन रविवार को भैरव पूजन से आरम्भ होगा, 30 जून सोमवार को शिव पूजन, 1 जुलाई मंगलवार को हनुमान पूजन व सुंदरकांड, 2 जुलाई बुधवार को झंडा पूजन व नगर परिक्रमा, 3 जुलाई बृहस्पतिवार को ( आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष , अष्टमी ) को माता रानी का भव्य जागरण, 4 जुलाई शुक्रवार ( नवमी तिथि ) को माँ का हवन पूजन व विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न होगा।

महंत जी ने माँ डाँट काली के सभी सेवादारो को बधाई एंव आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर सेवादल के दिनेश अग्रवाल (टीटू भाई) , शुभम् गोस्वामी, संयम गोस्वामी, नरसिंह दास, हरीश मारवाह, राम पद जना, वासु परविंदा,विक्की खत्री, आचार्य विजेंद्र थपलियाल, आचार्य शैलेंद्र थपलियाल, आचार्य अनूप ममगई, आचार्य प्रवीण जुयाल, शिवांग थपलियाल, श्रवण वर्मा ,सुनील आहूजा , शिवम गोयल, गौतम प्रजापति आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY