प्रयागराज में होने वाले माघ मेले में पहुंचे संतों ने हरिद्वार धर्म संसद मामले में संतों के खिलाफ मुकदमे दर्ज होने पर उत्तराखंड सरकार को चेतावनी दी है। संतों ने प्रयागराज से वीडियो जारी कर कहा कि दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो उत्तराखंड सरकार के खिलाफ प्रयागराज की धरती से आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा।
प्रयागराज माघ मेले में पहुंचे भैरव बाबा ने वीडियो में कहा कि 16 जनवरी को प्रयाग में दस हजार संत और महंत उत्तराखंड सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। शासन-प्रशासन ने कहा कि मुकदमे वापस लिए जाएं।
उन्होंने कहा कि प्रयागराज में किसी को भी स्नान करने नहीं दिया जाएगा। वहीं, रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने संतों के ऊपर कुठाराघात किया है। उन्होंने कहा कि संतों पर मुकदमा दर्ज करना सरकार को महंगा पड़ेगा। सभी धर्माचार्य उत्तराखंड सरकार के इस कार्य की घोर निंदा करते हैं।
आज शुरू होगा माघ मेला
शुक्रवार को प्रथम पुण्य की डुबकी के साथ ही संगम पर मास पर्यंत चलने वाले जप-तप, ध्यान के मेले का आरंभ हो जाएगा। 15 जनवरी को भी मकर संक्रांति होने से इस बार डुबकी दो दिन लगेगी।