वीकेंड के दूसरे दिन भी हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रही। हरकी पैड़ी समेत सभी गंगा घाट सुबह से पैक नजर आए। बाजारों में भी खूब चहल पहल रही। श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की।
शनिवार को गांधी जयंती के अवकाश पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ धर्मनगरी में उमड़ी हुई थी। जिसके चलते दिल्ली-दून हाईवे पर जाम लग गया था। रविवार को भी काफी संख्या में बाहरी प्रदेशों से लोग यहां पहुंचे, लेकिन जाम जैसी स्थिति नहीं बनी।
हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने नारायणी शिला पर जाकर पितरों का श्राद्ध किया। इसके बाद मनसा देवी, चंडी देवी, कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी की। यात्रियों ने अपर रोड, मोती बाजार, बड़ा बाजार, सब्जी मंडी समेत अन्य बाजारों में कपड़ों, माला, बर्तन, शंख समेत अन्य सामान की जमकर खरीदारी की।
रविवार को भी दो मंजिला पंडित दीनदयाल पार्किंग पूरी तरह से फुल रही। हालांकि पंतदीप पार्किंग व चमगादड़ टापू पार्किंग में रविवार को ज्यादा वाहन नजर नहीं आए। इसके साथ ही होटलों के बाहर सड़कों पर काफी संख्या में दोपहिया व चौपहिया वाहन नजर आए।
वहीं, वीकेंड के अंतिम दिन योगनगरी पर्यटकों से पूरी तरह पैक हो गई। पर्यटकों की जबरदस्त आमद से जंगल कैंप, होटल और आश्रम फुल हो गए। हरिद्वार-ऋषिकेश हाइवे पर नेपाली फार्म से तपोवन चेक पोस्ट तक वाहन दिनभर रेंगते रहे। काफी मशक्कत के बाद जंगल कैंप और होटल में पहुंचने पर पर्यटकों ने राहत की सांस ली।