शहीद राकेश डोभाल की स्मृति में बनेगा स्मृति द्वार, होगा स्मारक का निर्माण

0
189

देहरादून। शहीद राकेश डोभाल की स्मृति में स्मृति द्वार बनाने और भूमि उपलब्ध होने पर स्मारक का निर्माण करने की विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने घोषणा की है। उन्होंने शहीद जवान को उनकी अंतिम यात्रा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पाकिस्तान को उसकी इस कायराना हरकत के लिए जवाब जरूर दिया जाना चाहिए।  

बारामुला में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन के दौरान दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद बीएसएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने डोभाल को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए घोषणा की कि ऋषिकेश विधानसभा में शहीद राकेश डोभाल की स्मृति में विधायक निधि से स्मृति द्वार का निर्माण किया जाएगा। भूमि उपलब्ध होने पर शहीद की स्मृति को चिरस्थाई रखने के लिए शहीद स्मारक का भी निर्माण किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि शहीद राकेश डोभाल ने अपनी शहादत देकर भारत का गौरव बढ़ाया है। पाकिस्तान की इस तरह की कायराना हरकत का जवाब निश्चित रूप से दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीमाओं की रक्षा के लिए हमेशा उत्तराखंड के सैनिकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश की आन-बान और शान के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया है। शहीदों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने दी श्रद्धांजलि  

विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण और पंचायती राज मंत्री, उत्तराखंड सरकार अरविंद पांडेय ऋषिकेश में बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर शहीद राकेश डोभाल की अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए।

मंत्री अरविंद पांडेय ने राकेश डोभाल को मर्म हृदय से याद करते हुए बताया कि ‘राष्ट्र की रक्षा करते हुए जम्मू कश्मीर के बारामूला सेक्टर में वीरगति को प्राप्त, अदम्य साहसी, वीरता के परिचायक, अमर बालिदानी राकेश डोभाल को उमड़े जनसैलाब के साथ सम्मान और कृतज्ञता लिए गगनभेदी जयकारों के साथ ऋषिकेश में अश्रुपूरित विदाई दी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। सम्पूर्ण राष्ट्र आपके सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखेगा।’

 

LEAVE A REPLY