शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुए नवरात्र, फूलों और लाइटों से सजे मंदिर

0
93

देहरादून: चैत्र नवरात्र घटस्थापन और माता के शैलपुत्री रूप की पूजा-अर्चना के साथ आज शनिवार से शुरू हो गए हैं। घरों में पूजा करने के साथ ही शहर के सभी मंदिरों को सजाया गया है। सुबह भक्‍तों ने शुभ मूहुर्त के तहत घटस्‍थापना किया। इसके बाद माता की आरती हुई। मंदिरों में काफी संख्‍या में भक्‍त पूजा करने पहुंचे। 10 अप्रैल तक चलने वाले नवरात्र में मंदिरों में हर दिन विशेष पूजा-अर्चना के साथ भजन-कीर्तन भी होंगे।

चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से चैत्र नवरात्र शुरू होते हैं। आचार्य डा. सुशांत राज के मुताबिक हिंदू पंचाग के अनुसार शनिवार से घटस्थापना के साथ नवरात्र शुरू होंगे।

फूलों और लाइटों से जगमगाए मंदिर

नवरात्र को लेकर शहर के तमाम मंदिरों को फूलों और रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया है। नवरात्र की पूर्व संध्या पर मंदिर रंगीन लाइटों से जगमग दिखे। सिद्ध पीठ मां डाटकाली मंदिर, माता वैष्णो देवी योग गुफा मंदिर टपकेश्वर, दुर्गा मंदिर सर्वे चौक, सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर, प्राचीन शिव मंदिर धर्मपुर, पृथ्वी महादेव मंदिर सहारनपुर चौक समेत कई मंदिरों को सजाया गया है। बीते वर्ष कोरोना के चलते भव्य धार्मिक आयोजन नहीं हो पाए थे। लेकिन, इस बार विभिन्न मंदिर समितियों की ओर से भजन, कीर्तन आदि कार्यक्रम भी होंगे।

LEAVE A REPLY