श्रीराम नवमी के स्नान के लिए तैयारियां पूरी, मेला क्षेत्र में किए जोन, सुपर जोन और सेक्टर ऑफिसर तैनात

0
133

हरिद्वार। हरिद्वार महाकुंभ में श्रीराम नवमी के स्नान के लिए मेला पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके लिए सुपर जोन, जोन और सेक्टर ऑफिसर तैनात कर दिए गए हैं। चौक-चौराहों पर भी पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों की ड्यूटी जारी हो गई है। हरकी पैड़ी क्षेत्र व अन्य घाटों पर भी पुलिसकर्मी मंगलवार शाम से तैनात कर दिए जाएंगे।

कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच शाही स्नान और पर्व स्नान संपन्न कराने के बाद अब पुलिस के सामने श्रीराम नवमी, चैत्र पूर्णिमा और 27 अप्रैल के शाही स्नान को भी सकुशल संपन्न कराना बड़ी चुनौती है

आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने बताया कि 21 अप्रैल को होने वाले रामनवमी पर्व स्नान पर भी शहरवासियों को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी। अपर रोड हरकी पैड़ी से भीमगोड़ा व नगर कोतवाली के गेट पर ई-रिक्शा व ऑटो नहीं चलाने दिए जाएंगे।

स्नान पर्व को लेकर सुपर जोन, जोन और सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। मंगलवार शाम से सभी पुलिसकर्मी व अर्धसैनिक बलों के जवान ड्यूटी पर पहुंच जाएंगे। घाटों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। संक्रमण से बचाव के लिए उन्हें फेस शील्ड, मास्क और सैनिटाइजर भी दिया गया है। हरकी पैड़ी पर संक्रमण से बचाव के लिए पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं से सामाजिक दूरी के साथ ही मास्क पहनने की अपील भी करेंगे। यदि भीड़ बढ़ती है तो वाहनों के आवागमन के लिए हिल बाईपास रोड को खोला जाएगा।

हर अधिकारी-कर्मचारी की होगी कोरोना जांच
कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुंभ मेला, जिला प्रशासन, सभी जिला स्तरीय कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों, हेल्थ केयर वर्कर, अखाड़ा एवं आश्रमों के संतों के अलावा मीडियाकर्मियों की आरटीपीसीआर कोरोना जांच की जाएगी। डीएम सी रविशंकर ने सोमवार को इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग और नोडल अधिकारियों को सभी की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

धर्मनगरी में संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है। शहरी क्षेत्र से गांव-देहात और अधिकतर कार्यालयों में तैनात अधिकारी व कर्मचारी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। डीएम सी रविशंकर ने कहा कि महाकुंभ में ड्यूटी करने वालों को संक्रमण की आशंका बनी है। ऐसे में उनकी जांच जरूरी है। इसके लिए विभागवार सूची तैयार कर टेस्टिंग कराई जाए। उन्होंने नगर आयुक्त, एसडीएम और जिला पंचायतीराज अधिकारी को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों विशेषकर कंटेनमेंट जोन में नियमित सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में एनाउंसमेंट कर लोगों को कोविड गाइडलाइन के पालन के लिए जागरूक किया जाए। कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होने तक इसे प्रभावी रूप से पालन कराया जाए। 

हरिद्वार सीमा से सटी शराब की दुकानें रही बंद
मुजफ्फरनगर और बिजनौर में सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए। इसके मद्देनजर हरिद्वार जिले की सीमा से सटी आठ किमी परिधि वाली शराब की दुकानें बंद रही। दो मई को चुनाव मतगणना है। उस दिन भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। डीएम सी रविशंकर ने बताया कि मुजफ्फरनगर और बिजनौर जिले के डीएम के आग्रह पर हरिद्वार सीमा से सटी शराब की दुकानें बंद कराई गईं।

 

LEAVE A REPLY