हरिद्वार कुंभ 2021ः देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए मुफ्त होगी बस यात्रा

0
124

हरिद्वार। अगले साल हरिद्वार में होने वाले कुंभ के दौरान देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को मुफ्त बस यात्रा मुहैया कराने की तैयारी है। तीर्थयात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए मेला क्षेत्र के अलावा हरिद्वार व ऋषिकेश के बीच लो फ्लोर बसें संचालित की जाएंगी। जिसमें मुफ्त यात्रा कराई जाएगी।

हरिद्वार कुंभ को लेकर सरकार व शासन के स्तर से बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। सरकार का प्रयास यह है कि प्रयागराज की तर्ज पर हरिद्वार कुंभ का आयोजन भी भव्य तरीके से किया जाए।

इसमें देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। यात्रियों को आने-जाने में दिक्कत न हो इसके लिए परिवहन निगम की ओर से मेला क्षेत्र के साथ ही हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच लो फ्लोर सिटी बसें संचालित करने की योजना है।

परिवहन सचिव शैलेश बगौली का कहना है कि कुंभ के दौरान परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए योजनाओं पर काम किया जा रहा है। इसी के तहत तीर्थयात्रियों को मुफ्त यात्रा कराना भी शामिल है।

प्रयागराज कुंभ के दौरान यूपी सरकार की ओर से कुंभ मेला क्षेत्र व आसपास के इलाकों में 1000 लो फ्लोर बसें संचालित की गईं थी। जिसमें श्रद्धालुओं को मुफ्त यात्रा कराई गई थी। सरकार की इस पहल की पूरे देश में जमकर सराहना हुई थी। ऐसे में प्रयागराज की तर्ज पर सरकार यहां भी तीर्थयात्रियों को मुफ्त यात्रा कराने पर विचार कर रही है।

LEAVE A REPLY