हरिद्वार के निर्माण कार्यों से संतुष्ट नहीं स्थानीय सांसद निशंक कहा ऐसा नहीं था प्रोजेक्ट ये पैसे की बर्बादी 

0
234

हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर सौंदर्यीकरण और विस्तारीकरण कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने काम सही नहीं होने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।उन्होंने तल्ख शब्दों में कहा कि मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट कुछ और था, लेकिन यहां तो केवल पैसे की बर्बादी नजर आ रही है। केंद्रीय मंत्री ने कार्यदायी संस्था वेबकॉम के निदेशक को भी फोन कर नाराजगी जताई और आगामी कार्ययोजना की जानकारी के लिए उनको कार्यालय में तलब किया।केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक शुक्रवार सुबह हरकी पैड़ी पहुंचे। यहां उनके आग्रह पर इंडियन ऑयल लिमिटेड के 35 करोड़ कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) फंड से सौंदर्यीकरण और विस्तारीकरण का काम किया जा रहा है।उन्होंने अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह और उप मेला अधिकारी दयानंद के समक्ष कार्यों को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की। डॉ. निशंक ने कहा कि उनकी योजना थी कि हरकी पैड़ी पर एक लाख श्रद्धालु एक साथ गंगा आरती का दर्शन कर पाएं, लेकिन कार्यों को देखकर बड़ी निराशा हुई है। ब्रह्मकुंड के दोनों ओर स्टेडियम की तर्ज पर श्रद्धालुओं के लिए बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए।
डॉ. निशंक ने कहा उन्होंने कार्यदायी संस्था और हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) को कार्ययोजना तैयार कर उनको जानकारी देने के लिए कहा था, लेकिन कार्ययोजना और मानचित्र की प्रतिलिपि प्रस्तुत नहीं की गई। उन्होंने श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र विद्याकुल और आशु शर्मा को योजना पर पुनर्विचार करने को कहा साथ ही  साउंड और लाइट से गंगा अवतरण, गंगा आरती का लाइव प्रसारण हो, लेकिन इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY