हरिद्वार। हरिद्वार में साल 2021 में होने वाले महाकुंभ को लेकर अधिकारियों ने काम में तेजी लाई है। आज हुई बैठक में मेला नियंत्रण कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कुंभ के दौरान होने वाले कार्यों व व्यवस्थाओं को लेकर आयुक्त रविनाथ रमन ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा सभी कार्यों का औचित्य प्रस्तुत किया जाए और सभी होने वाले कामों की गुणवत्ता की जांच भी जल्द ही करा ली जाए। आईजी मेला संजय गुंज्याल ने कहा कि ट्रैफिक को निर्बाध रूप से चलाने के लिये ट्रैफिक मेला प्लान के अन्तर्गत हर 10-15 किमी पर जेसीबी आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही वहां वाहन का सेटअप रखा जाएगा।
ये रखे गए प्रस्ताव
इन्हें मेले के दौरान आवश्यकता के अनुसार प्रयोग किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सभी गंगा घाटों पर दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा, हरबीर सिंह, एडीएम केके मिश्रा, वित्त नियंत्रक वीरेंद्र कुमार, सीएमओ सरोज नैथानी आदि शामिल रहे।
इन प्रस्तावों पर होगा काम
-बीएचईएल 4 लेन मध्य मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा।
-ऋषिकेश,मोतीचूर,बैरागी कैम्प ,धीरवाली, दक्ष द्वीप, ऋषिकुल में अस्थाई बस अड्डा बनाने का प्रस्ताव रखा गया।
– श्रद्धालुओं को परिवहन सुविधाओं के लिए पुलिस से समन्वय कराने के लिए व्यवस्था की जाएगी।
-बड़े स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए संस्कृति विभाग 5000 क्षमता का ऑडिटोरियम बनाएगा।