नवरात्रि और वीकेंड होने के कारण शनिवार व रविवार को धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं के सैलाब उमड़ने की संभावना है। उम्मीद जताई जा रही है कि बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे। सभी व्यवसायियों ने इसके लिए तैयारी कर ली है। पुलिस ने भी भीड़ के मद्देनजर व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली हैं। हरकी पैड़ी एवं आस-पास के घाटों से लेकर प्रमुख मंदिरों पर सुरक्षा बल की तैनाती कर दी है। गंगा घाटों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
वहीं, वीकेंड पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने वन-वे प्लान लागू किया गया है। यह प्लान शनिवार की सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक लागू रहेगा। यह प्लान इसी तरह से रविवार को भी लागू किया जाएगा।
शनिवार और रविवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में यात्रियों के पहुंचने की संभावना है। हरिद्वार पहुंचने वाले यात्रियों ने एडवांस में धर्मशालाओं और होटलों की बुकिंग कराई है। धर्मशाला संचालक विकास तिवारी ने बताया कि चारधाम यात्रा की पाबंदियां हटने और वीकेंड पर एडवांस बुकिंग होने लगी है।
पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप कुमार रॉय ने बताया कि यातायात के लिए वन-वे और पार्किंग प्लान जारी किया गया है। दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन ट्रैक्टर-ट्राली व बस ऋषिकुल मैदान में पार्क होंगे। वहीं इस रूट से आने वाले छोटे वाहन कार, जीप, हरेराम इंटर कॉलेज के मैदान, गड्ढा पार्किंग, रोड़ीबेल वाला पार्किंग व पंतदीप पार्किंग में पार्क होंगे। बिजनौर नजीबाबाद की ओर से आने वाले ट्रैक्टर-ट्राली व बस बैरागी कैंप में पार्किंग होंगे।