हरिद्वार में पुलिस अलर्ट, सार्वजनिक स्थानों में विशेष नजर

0
513

हरिद्वार। अयोध्या में आज होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन के दौरान पुलिस जिले भर में अलर्ट है। मिश्रित आबादी और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की विशेष नजर है। एसएएसपी ने सार्वजनिक रुप से जश्न मनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

उधर भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर बम निरोधक और डॉग स्कवायड के साथ हरकी पैड़ी पर चेकिंग अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुइई कृष्णराज एस ने पुलिस को चैकसी बरतने के निर्देश दिए है। थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के चैकी प्रभारी और चीता मोबाइल के साथ इलाके में लगातार भ्रमण पर हैं।

उन्होंने निर्देश दिए कि मिश्रित आबादी वाले इलाकों में खास फोकस रखा जाए। अपने घरों में लोग दीये आदि जला सकते हैं, लेकिन सार्वजनिक तौर पर किसी को जश्न मनाने की इजाजत नहीं है। धार्मिक स्थलों पर पूजन आदि में शारीरिक दूरी का पालन होना चाहिए। नियमों की अनदेेेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

राम मंदिर के भूमि पूजन में शामिल सतपाल महाराज
राममंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज शामिल हो रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद के निमंत्रण पर महाराज अयोध्या पहुंचे हैं। महाराज ने बताया कि उत्तराखंड की जनता और पर्यटन विभाग की ओर से गंगा और यमुना जल से भरे कलश पूर्व में ही अयोध्या पहुंचा दिए गए हैं।

ताकि इस पवित्र जल से भगवान राम का अभिषेक हो सके। उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम राम से प्रार्थना करते हुए कहा है कि भगवान राम हमारे सैनिकों और कोरोना वॉरियर्स को सशक्त बनाएं। जिससे आंतरिक और बाह्य रूप से देश की रक्षा हो सके। राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन समारोह मुहूर्त की चर्चा को लेकर महाराज कहा कि  मंगल भवन अमंगल हारी सारे अमंगलों को दूर करने वाले प्रभु श्रीराम हैं। 

अयोध्या में राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण के लिए जिस मुहूर्त में भूमि पूजन के समय का निर्धारित किया गया है, वह अभिजीत मुहूर्त हैं। भगवान श्रीराम का जन्म भी अभिजीत मुहूर्त में हुआ था, इसलिए यह समय शुभ फलदायक सर्वार्थ सिद्धि योग का समय है। मान्यता है कि इस मुहूर्त में किए जाने वाले सभी शुभ कार्य सफल होते हैं। इसीलिए राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन का समय अभिजीत मुहूर्त में निर्धारित किया गया है।

LEAVE A REPLY