हरिद्वार में भीड़ उमड़ने की संभावना, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से आने वालों के लिए रूट और पार्किंग प्लान जारी

0
122

19 नवंबर को कार्तिक गंगा स्नान एवं मेला है। स्नान पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को लेकर पुलिस ने मेला सेल का गठन कर दिया है। एसएसपी ने अतिरिक्त फोर्स के लिए मुख्यालय को पत्र भेजा है। 18 नवंबर की सुबह तक फोर्स मिल जाएगी। पुलिस ने वाहनों का रूट और पार्किंग प्लान जारी कर दिया है। श्रद्धालुओं के लिए बॉर्डर खुला रहेगा। श्रद्धालुओं से कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करने की अपील की जाएगी। रैंडम सैंपलिंग भी होगी। गंगा स्नान के दौरान भी कोरोना नियम का पालन कराया जाएगा।

वाहनों के दबाव के मद्देनजर यातायात पुलिस ने यातायात परिवर्तन एवं पार्किंग प्लान तैयार कर जारी कर दिया है। पार्किंग प्लान के अनुसार ही वाहनों की पार्किंग की जाएगी। वहीं श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए अलग-अलग मार्गों का चयन किया है। ताकि भीड़ बढ़ने पर मुख्य मार्गों पर अतिरिक्त भीड़ ना हो।

एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कार्तिक गंगा स्नान मेले को लेकर मेला सेल का गठन किया है। स्नान के दौरान घाटों पर तैनात पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं से कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील करेंगे। मेले के लिए तीन कंपनी पीएसी और 200 पुलिस कर्मियों की मांग मुख्यालय से की गई है।

स्नान से दुकानदारों को काफी उम्मीदें 
19 नवंबर को कार्तिक गंगा स्नान मेले का आयोजन होगा। श्रद्धालुओं के लिए किसी तरह की रोकटोक नहीं है। इससे दुकानदारों को बड़ी राहत मिलेगी। दुकानदारों को काफी उम्मीदें मेले से हैं।

हाईवे पर जाम को लेकर रहेगा विशेष ध्यान  
कार्तिक गंगा स्नान मेले पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सीपीयू और यातायात पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। शहर के प्रमुख चौराहों के साथ की हाईवे व पार्किंग के बाहर यातायात पुलिस के जवानों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। इसके अलावा सीपीयू की हॉक लगातार पार्किंग क्षेत्रों के आसपास हाईवे पर कष्ट करते रहेंगे वहीं इंटरसेप्टर भी तैनात रहेंगी।

LEAVE A REPLY