नैनीताल। करीब छह माह से बंद गिरिजा मन्दिर को एक अक्टूबर से खोला जाएगा। देर शाम गिरिजा मन्दिर समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मन्दिर कोरोना की वजह से पिछले 16 मार्च से बंद है। बीते दिनों मन्दिर को 18 सितंबर से खोलने का निर्णय लिया था। लेकिन कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए मन्दिर समिति बैकफुट पर आ गई थी।
बुधवार को देर शाम मन्दिर समिति के पदाधिकारियों, पुजारी व दुकानदारों की गिरिजा स्थित कार्यालय में बैठक हुई। तय हुआ कि मंदिर को एक अक्टूबर से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। समिति के सचिव देवी दत्त दानी ने बताया कि मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं को गिरिजा देवी मंदिर समिति में पंजीकरण कराना होगा।
एक बार में 20 श्रद्धालुओं को ही मन्दिर में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए उन्हें टोकन दिया जाएगा। श्रद्धालुओं को मास्क और उचित दूरी का पालन करना होगा। श्रद्धालुओं की मन्दिर के मुख्य गेट में थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। बता दें आस्था के इस धाम में वर्षभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।