देहरादून। संवाददाता। प्रथम नवरात्र के दिन आज मां कालिका जी का अभिषेक सुबह 5 बजे प्रारंभ हुआ। जिसमें दूध, दही, घी, शक्कर इत्यादि जल से मां को पंचामृत बनाकर स्नान कराया गया व नवीन वस्त्र धारण कराए गए। मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा मंदिर में घट स्थापना कर सभी देवी देवताओं को आमंत्रित कर उनका पूजन किया गया।
मां कालिका मंदिर के पुजारी चन्दर प्रकाश ममगई द्वारा सुबह समस्त भक्त समाज को नवसंवत का राशिफल एवं वार्षिक फलादेश से सभी को अवगत कराया गया। श्री सिंदुरिया हनुमान मंदिर में मंदिर के ही मुख्य पुजारी मनोहर सेमवाल के नेतृत्व मे श्री राम चरित्र मानस का नवहन पाठ प्रारंभ हुआ जिसमें भी घट स्थापना गणेश पूजन, लक्ष्मी पूजन,भगवान शंकर पूजन, सूर्य पूजन, नवग्रह पूजन अनादि देव का पूजन मंदिर के पुजारी द्वारा भक्तो से कराया गया। जिसके उपरांत संतो, ब्राहमणों ने जलपान प्रसाद ग्रहण किया तत्पश्चात अपार भक्तो दुवारा जलपान किया गया। दोपहर 12.30 बजे मंदिर प्रांगण में विशेष भंडारे का आयोजन किया हुआ।
मंदिर समिति के मंत्री सतीश कक्कड़ ने बताया कि 108 ब्राह्मणों द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रातः एवं सायकल दोनों ही समय चलेगा तथा सिंदुरिया हनुमान मंदिर में श्रीरामचरितमानस का नवाहन पाठ चलेगा। 13 अप्रैल रामनवमी के दिन सायंकाल मां काली के अष्टधातु कीर्ति स्तंभ पर राष्ट्रीय ध्वज के तरह ध्वजारोहण भानीपुरा पीठ शंकराचार्य श्रीदिव्यनंद तीर्थ जी महाराज द्वारा अपार भक्त समूह के बीच में होगा।