देहरादून। संवाददाता। माता वैष्णों देवी गुफा योग मन्दिर टपकेश्वर में आज हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुदंर कांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, भजन कीर्तन, हवन व प्रसाद वितरण भी हुआ।
प्रातःकाल हनुमान जी की मूर्ति को पवित्र गंगाजल से स्नान कराकर सिन्दूरी चोला धारण कराया गया। जिसके बाद विशेष पूजा अर्चना की गयी। पंडित कमल जोशी व मंडली ने सुन्दर कांड का पाठ किया। मन्दिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरू आर्चाय विपिन जोशी ने बताया कि हनुमान अकेले ऐसे देवता है जिनका जन्म साल में दो दिन छोटी दिवाली और चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णमासी को मनाया जाता है। कार्यक्रम में विधायक गणेश जोशी, डा. मथुरा दत्त जोशी, राम सेवक शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।