रावण का नही दुष्कर्मी बाबाओं पुतला फूकना चाहिए-तरुण सागर

0
123

जैन मुनि तरुण सागर महाराज ने कहा कि रावण ने सीता का अपहरण जरूर किया था लेकिन सीता के साथ बदसलूकी नहीं की थी. इसलिए आज के समय में इन फर्जी बाबाओं से समाज में बचाने के लिए इन दुष्कर्मी बाबाओं का पुतला दहन करना चाहिए क्‍योंकि 21वीं सदी के असली रावण यही है.

नई दिल्ली (एजेंसीज) : अपने प्रवचनों श्रोताओं को खरी-खरी सुनाने वाले जैन मुनि तरुण सागर ने कहा है कि रावण के बल्कि ढोंगी और दुष्कर्मी  बाबाओं के पुतले बनाकर उनका दहन करने चाहिए.

तरूण सागर ने कहा कि दशहरा तभी सार्थक होगा जब हम सब एक साथ मिलकर इन फर्जी बाबों के खिलाफ खड़े हो जाएंगे, जिन बाबाओं पर अदालत में दुष्कर्म के आरोप सिद्ध हो गए है.  उन सभी का पुतला बनाकर दशहरे पर दहन करना चाहिए, जिससे समाज में एक संदेश जा सके.

जैन मुनि तरुण सागर महाराज ने कहा कि रावण ने सीता का अपहरण जरूर किया था लेकिन सीता के साथ बदसलूकी नहीं की थी. इसलिए आज के समय में इन फर्जी बाबाओं से समाज में बचाने के लिए इन दुष्कर्मी बाबाओं का पुतला दहन करना चाहिए क्‍योंकि 21वीं सदी के असली रावण यही है.

LEAVE A REPLY