हरिद्वार। संवाददाता। माता मंदिर के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि का भू-समाधि संस्कार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न हो गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस के सह कार्यवाह भय्यू जी जोशी जैसे वीवीआईपी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए भारत माता मंदिर में मौजूद रहे।
साढ़े चार बजे लाया गया पार्थिव शरीर
शाम को करीब साढ़े चार बजे स्वामी सत्यमित्रानंद के पार्थिव शरीर को पालकी में समाधि स्थल तक लाया गया. भारत माता आश्रम में तब फूल बरसाए जा रहे थे। बाबा रामदेव ने पालकी को कंधा दिया। इधर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ समाधि पूजन शुरू हो गया और फिर स्वामी सत्यमित्रानंद का पार्थिव शरीर समाधि में रखा गया।