देहरादून। संवाददाता। आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष द्वितीय को आज श्रेष्ठ प्रसिद्ध धाम श्री श्री जगन्नाथ मन्दिर पुरी(ओडिशा) द्वारा आयोजित विश्व विख्यात साम्रदायिक सौहार्द की प्रतीक श्री श्री जगन्नाथ श्रीगुण्डिया रथ यात्रा की भांति बद्री/ केदारखण्ड देहरादून में भी श्रीगुण्डिया रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया।
पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार सबसे पहले सुबह 7.30 बजे श्री राम मन्दिर दीपलोक कालोनी बल्लूपुर रोड में चतुर्द्वा मूर्तियों का अभिषेक वेदमंत्रो व मंगलस्नान के बाद छेनापट्टा किया गया। जिसके बाद श्री जगन्नाथ पुरी के भांति शक्ति पुत्र प. शतपथी द्वारा दशावतार आरती की गयी। आरती के बाद प्रतिमाओं के आलट, चामर, हरिनाम सर्कीतन और हरि हरि बोल के साथ धाड़ी पहुंडी विजे कराया गया। जिसके बाद श्री सुदर्शन जी, श्री बलभद्र जी, श्री सुभद्रा जी और श्री श्री जगन्नाथ जी को रथ में आरोहण किया गया । 9.00 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा विधिवत छेरा पहरा करने के बाद रथ खींचना प्रारम्भ हुआ।
रथ बल्लूपुर रोड से होकर किशननगर चौक पहुंचा। जहां श्री श्री जगन्नाथ जी को ननिहाल राधाकृष्ण मन्दिर में उनका स्वागत हुआ। तत्पश्चात रथ बिन्दाल पुल, कनाट प्लेस, घंटाघर, पल्टन बाजार व तिलक रोड होते हुए श्री राम मन्दिर दीपलोक पहुंचा। राम मन्दिर पहुंचने पर लक्ष्मी माता और श्री श्री जगन्नाथ जी की वन्दापना के बाद पुनः चारों प्रतिमाओं को रत्न सिंहासन में आरोहण किया गया। जिसके बाद भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया।