अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस लगातार दूसरे दिन निरस्त, यात्रियों की मुसीबत

0
192

पंजाब के किसानों किसानों के आंदोलन के चलते देहरादून- अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस का संचालन लगातार दूसरे दिन भी निरस्त कर दिया गया। लाहौरी एक्सप्रेस का संचालन निरस्त होने से यात्रियों को दूसरे दिन भी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों की माने तो ना सिर्फ लाहौरी एक्सप्रेस वरन पंजाब की ओर जाने वाली 30 से अधिक ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। बहरहाल, लाहौरी एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को संचालित की जाएगी या नहीं, इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों के पास कोई जानकारी नहीं है।

हालांकि रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे की ओर से 30 ट्रेनों के संचालन पर रोक सिर्फ एक दिन के लिए लगाई गई थी। अधिकारियों को उम्मीद थी कि किसानों के आंदोलन को लेकर कोई सहमति बन जाएगी और ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया । ऐन मौके पर ट्रेन का संचालन निरस्त होने से यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। कई यात्री ऐसे थे जो अपने परिजनों और सामान के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे। जब उन्हें ट्रेन के कैंसिल होने की जानकारी मिली तो वे मायूस होकर घर लौट गए।

LEAVE A REPLY