हरिद्वार। संवाददाता। लकसर क्षेत्र में अवैध खनन माफिया प्रशासन पर भारी नजर आ रहे है।लक्सर के भिकमपुर भोगपुर क्षेत्र खनन माफियो के गढ़ बने हुए है। ख़ासतौर पर गंगा और बाण गंगा नदियो के कई घाट तो खनन माफियो के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी साबित हो रहे हैं। खनन माफिया प्रशासन को चकमा देकर नदियो से कभी रात में तो कभी दिन में भी बेखोफ होकर रेत ओर आरबीएम निकालकर कई क्षेत्रां में भेज रहे हैं।
हालंकि प्रशासन और पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है और जब कहीं छापेमारी कर अवैध खनन सामग्री से लदे वाहनों को पकड़ा जाता रहता है। लेकिन अवैध खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध नही लगा पा रहा है। लिहाजा खनन पर प्रतिबंध के बावजूद माफियाओं की बल्ले बल्ले हो रही है।
वहीं लक्सर कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र के कई जगह छापेमारी कर अवैध खनन से लदे वाहनों को एक जेसीबी वह दो ओवरलोड वाहनों को पकड़ा गया है। जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वाहनों को सीज कर दिया गया है।