मंगलौर (रुड़की)। मंगलौर कोतवाली अंतर्गत ओम विहार में लूट के इरादे से अस्पताल में घुसकर डाक्टर के पिता को चाकू से हमला कर घायल करने वाले बदमाशों के हुलिए सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गए। एसएसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए है। साथ ही इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सोमवार की रात को दिल्ली रोड स्थित ओम विहार कालोनी मे बदमाशों ने वेदांता मेटरनिटी एवं नर्सिंग होम में घुसकर यहां पर गायनोलोजिस्ट डॉ. प्रीति अरोड़ा के पिता रमेश चंद्र कालरा को हमला कर घायल कर दिया। पुलिस की छानबीन में बदमाश लूटपाट के इरादे से अस्पताल में घुसे थे, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। इस मामले में पुलिस की टीम रात भर बदमाशों की तलाश में जुटी रही।
मंगलवार की सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डाक्टर से भी जानकारी ली। बाद में मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को जल्द आरोपितों को पकड़ने के निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने एसएसपी को बताया कि इस मामले में पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिसमें बदमाशों के हुलिए कैद है। आरोपितों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही इस मामले में आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वहीं डॉ. प्रति अरोड़ा की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि डॉक्टर के पिता का अभी उपचार चल रहा है।