आईआईटी रुड़की के कंप्यूटर साइंस के छात्र को इंटरनेशनल कंपनी की ओर से दो लाख 87 हजार 550 डॉलर यानी 2.15 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला है। अमेरिकी कंपनी की ओर से मिला यह पैकेज संस्थान के किसी छात्र का अब तक सबसे बड़ा इंटरनेशनल पैकेज है।
दो साल पहले सबसे ज्यादा इंटरनेशनल पैकेज 1.53 करोड़ था। इसके साथ ही घरेलू पैकेज में भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले साल के अधिकतम 80 लाख के मुुकाबले इस बार तीन छात्रों को 1.30 से 1.80 करोड़ तक का घरेलू पैकेज ऑफर किया गया है।
आईआईटी में बुधवार को शुरू हुए कैंपस प्लेसमेंट में देश-विदेश की 35 कंपनियों ने छात्रों का साक्षात्कार लिया। प्लेसमेंट एंड इंटर्नशिप सेल के इंचार्ज प्रो. विनय शर्मा ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट में एक छात्र को 2.15 करोड़ का इंटरनेशनल पैकेज मिला है।
इसके अलावा 12 अन्य छात्रों को इंटरनेशनल ऑफर मिले हैं। 11 छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा की सैलरी का ऑफर मिला है। पूर्व के प्लेसमेंट की बात करें तो इंटरनेशनल पैकेज में दो साल पहले अधिकतम पैकेज 1.53 करोड़ था जबकि पिछले साल यह पैकेज मात्र 69.05 लाख ही था।
वहीं, पिछले साल घरेलू पैकेज भी अधिकतम 80 लाख था, जो इस बार बढ़कर एक करोड़ 80 लाख पहुंच गया। कंपनियों ने संस्थान के कुल 437 छात्रों को ऑफर दिए हैं। प्रो. विनय शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी से प्लेसमेंट के क्षेत्र में कुछ दिशात्मक बदलाव आए हैं।