मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा मेला नियंत्रण कक्ष CCR पहुंचे जहां पहुंच कर मुख्यमंत्री महोदय द्वारा कुम्भ मेले हेतु तैयार किये गए अत्याधुनिक कंट्रोल रूम आर्टिफिशियल इन्टिनेंस कंट्रोल रूम का उद्धघाटन किया इसके साथ ही मुख्यमंत्री महोदय द्वारा खोया – पाया एप्प ओर मोबाइल का उद्धघाटन भी किया मेला नियंत्रण कक्ष में भ्रमण से पूर्व माननीय मुख्यमंत्री ने आदर्श बेरिक का भी निरीक्षण किया।
ऐसी क्रम में आज महाकुम्भ हेतु दो गानों का विमोचन भी मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किया गया,
विमोचित दोनों गीतों को लिखा है पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल एवम इंस्पेक्टर प्रवीण आलोक ने, जहां आध्यात्मिक भक्तिमय धुन में कम्पोज कर गाया है प्रख्यात गायक कैलाश खेर ने वहीं पॉप धुन में बने गीत को कम्पोज किया है संगीत की दुनिया के सितारे विशाल भारद्वाज ने, ओर आवाज दी है उभरते सिंगर उत्तराखंड के उभरते हुए सिंगर . चिन्मय ब्यास, कमलेश पन्त, राहुल सिंह बिष्ट ओर अभिषेक केशला..ने, ।
यह दोनों ही गीत कुम्भ मेला पुलिस हरिद्वार के फेसबुक पेज ओर यूट्यूब , ओर इंस्टाग्राम पर उपलब्ध हैं
कंट्रोल रूम की हम बात करे तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंट्रोल रूम अनेक मामलों में बहुत आगे है इसमें 01-vehicle counting, 02- people counting,03-Face mask counting ,04-crowed counting फीचर इसे अत्याधुनिक बनाते है
vehicle counting, के माध्यम से बॉर्डर अथवा पार्किंग पर आने वाले अलग अलग प्रकार के वाहनों की गिनती कंट्रोल रूम से कर सकते है वहीं people counting फीचर गंगा घाटों अथवा में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती की जा सकेगी।जिससे सुरक्षित कुम्भ संचालन में अनेक प्रकार की सहायता प्राप्त हो पाएगी। वहीं फीचर
Face mask डिडेक्ट से कोविड मुक्त कुम्भ के प्रयास में , मदद मिलेगी, यदि किसी स्थान पर कोई बिना मास्क के डिडेक्ट किया जाता है तो कंट्रोल तत्काल ही निकटम सुरक्षाकर्मी को सूचना प्रेषित करेगा उसे मास्क पहनने हेतु कहेगा,इसके अतरिक्त इस सिस्टम में सबसे सशक्त फीचर है crowed डिडेक्ट यह फीचर यह दर्शाता है कि यदि किसी स्थान पर निर्धारित मानक से अधिक व्यक्ति इकठ्ठा होते है तो कंट्रोल को अलर्ट अलार्म मिल जाएगा, ओर उस घाट अथवा स्थान को सामान्य आवाजाही में लाया जाएगा।