आटे का लालच देकर सात महीने का बच्चा चोरी कर ले गई महिला, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

0
74

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में बच्चा चोरी का मामला सामने आया है। भिक्षावृत्ति करने वाली एक महिला को 40 रुपये का आटा दिलाने का लालच देकर एक महिला उसका सात महीने का बच्चा चोरी कर फरार हो गई। हरकत में आई पुलिस टीमों ने रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन सहित भीड़ भाड़ वाली जगहों पर महिला की तलाश की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले गए।

एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस टीमों को निर्देशित करते हुए अलग-अलग टास्क सौंपे हैं। पुलिस के मुताबिक, चंडीघाट बस्ती निवासी एक महिला भीख मांगकर गुजारा करती है। सोमवार दोपहर वह रोजाना की तरह अपने सात महीने के मासूम को गोद में लेकर भिक्षावृत्ति कर रही थी। शहर कोतवाली क्षेत्र में उसे एक महिला मिली और उसे 40 रुपये दिए।

आटा लेकर लौटी तो बच्चा गायब था
महिला का कहना था कि अपने घर के लिए आटा ले आए। 40 रुपये देखकर महिला के मन में लालच आ गया। दूसरी महिला ने उसे कहा कि वापस आकर अपना बच्चा ले लेना। कुछ देर बाद भिक्षुक महिला आटा लेकर लौटी तो दूसरी महिला उसके बच्चे सहित गायब हो चुकी थी।

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
बच्चा चोरी की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला, रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण रावत आदि मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने पीड़ित से शिकायत लेकर अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आस-पास, रोडवेज बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के इर्द-गिर्द सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए हर संभावित जगहों पर बच्चे की तलाश की जा रही है। कोई भी व्यक्ति यदि आरोपित महिला या चोरी किए गए मासूम के बारे में कुछ भी जानकारी रखता है तो पुलिस से साझा कर सकता है। उसका नाम गुप्त रखा जाएगा। बालक को जल्द ढूंढ निकाला जाएगा।

धर्मनगरी में लगातार सामने आ रहे बच्चा चोरी के मामले
धर्मनगरी में बच्चा चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बीते छह महीने के भीतर बच्चा चोरी होने की यह चौथी घटना है। पहली घटना ज्वालापुर के कड़च्छ मोहल्ले में सामने आई थी। जिससे निसंतान दंपती को बेचने के लिए पड़ोसियों ने महिलाओं ने ही दिनदहाड़े उसके घर से ही चोरी किया था। पुलिस ने चंद घंटों के भीतर दंपती सहित बच्चा चोरी में शामिल महिलाओं को गिरफ्तार किया था।

दूसरी घटना में रोड़ीबेलवाला से अपह्रत मासूम को पुलिस ने देवबंद सहारनपुर से बरामद किया था। तीसरी घटना में सीसीआर के समीप ऊर्जा निगम कार्यालय परिसर में सो रहे गाजियाबाद के यात्री परिवार का बच्चा चोरी कर लिया गया था। पुलिस ने दिल्ली के दंपती को गिरफ्तार कर मासूम को बरामद किया था। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि चोरी हुए मासूम को भी जल्द बरामद कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY