आठ साल के बच्चे ने माॅ पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, दादी और भाई से लगाई बंधनमुक्त कराने की गुहार

0
143

Mother Mortgage Eight Year old son in House from six month of  her second marriage in Roorkee
रूड़की। उत्तराखंड के रुड़की में एक अनोखा केस सामने आया है। एक आठ साल के मासूम ने बड़े भाई के मोबाइल पर ऑडियो और वीडियो कॉल भेजकर खुद को बरेली में बंधक बनाने की बात बताई है।

साथ ही भाई व अपनी दादी से बंधनमुक्त कराने की गुहार लगाई है। दादी और बड़े भाई ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को ऑडियो व वीडियो दिखाते हुए उसे बंधनमुक्त कराने की गुहार लगाई है। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है। साथ ही बच्चे से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

पुलिस के अनुसार, क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के पति की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। महिला के दो बेटे हैं। महिला ने पति की मौत के बाद बरेली में दूसरी शादी कर ली थी। महिला अपने बड़े बेटे को दादी के पास छोड़ गई थी, जबकि अपने पांच साल के छोटे बेटे को साथ ले गई थी।

तभी से महिला बरेली में रह रही है। अब इस मामले में तीन साल बाद नया मोड़ आ गया। दरअसल, महिला के आठ साल के बेटे ने अब अपने बड़े भाई के पास मोबाइल पर अपनी ऑडियो और वीडियो भेजी है।

दादी ने पुलिस को दी जानकारी
इसमें बच्चा बोल रहा है कि उसकी मां ने उसे किसी दूसरे व्यक्ति के पास रखा हुआ है। उसकी मां उसे अपने साथ नहीं रख रही है। आरोप लगाया कि उसे पिछले छह माह से एक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया है।

उसके साथ रोजाना मारपीट की जाती है। उसने किसी तरह मोबाइल से वीडियो और ऑडियो कॉल भेजी है। बच्चे ने अपने भाई और दादी से बंधनमुक्त कराने की गुहार लगाई। अपने पौत्र की वीडियो देख दादी ने बृहस्पतिवार को सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी।

साथ ही पुलिस को वीडियो और ऑडियो कॉल दी। बच्चे की दादी ने पुलिस से अपने पौत्र को बंधनमुक्त कराने की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। बच्चे की मां से संपर्क साधा जा रहा है।

LEAVE A REPLY