आनंद और पंचदशनाम आह्वान अखाड़े की पेशवाई आज

0
230

हरीद्वार। आनंद और पंचदशनाम आह्वान अखाड़े की पेशवाई आज शुक्रवार को निकलेगी। दोनों अखाड़ों की पेशवाई का रूट जारी हो गया है। दोनों पेशवाई अलग-अलग समय पर निकलेगी। 

पंचदशनाम आह्वान अखाड़े की पेशवाई ज्वालापुर के पांडेवाला से शुरू होगी। यह गुघाल रोड होते हुए इंद्रपुरी तिराहे से नील खुदाना मोहल्ले से पांवधोई चौराहे से घास मंडी

इसके बाद चौक बाजार से पुलिस रेल चौकी के सामने से रेलवे तिराहे से दाहिनी तरफ मुड़कर दुर्गा चौक होते हुए आर्यनगर चौक, शंकर आश्रम, चंद्राचार्य चौक, पुरानी रानीपुर मोड़, ऋषिकुल तिराहे, देवपुरा, से शिवमूर्ति पहुंचेगी। इसके बाद यहां से चित्रा टाकिज के सामने से वाल्मीकि चौक होकर जूना अखाड़ा के मुख्य द्वार के सामने से होकर अखाड़े की छावनी पहुंचेगी।

आनंद अखाड़ा की पेशवाई एसएमजेएन कॉलेज से शुरू होगी। पेशवाई शंकर आश्रम तिराहे से सिंहद्वार जाएगी। यहां से कनखल रोड पर दादूबाग मंदिर, दिव्य योग मंदिर, मिश्रा मार्केट होते हुए झंडा चौक पहुंचेगी।

झंडा चौक से गांधी मार्ग और पहाड़ी बाजार होते हुए रामकिशन तिराहे से गीता मंदिर के सामने से नया उदासीन अखाड़ा की छावनी, चेतनदेन की कुटिया व जगद्गुरु आश्रम के सामने से शंकराचार्य चौक पहुंचेगी। इसके बाद डामकोठी गंगनहर पार कर तुलसी चौक से दाहिनी ओर मुड़कर शिवमूर्ति तिराहा से चित्रा टाकिज, ललतारौ पुल से भाटिया भवन पाकर कर श्री निरंजनी अखाड़े से होते हुए पंचायती आनंद अखाडे़ में पहुंचेगी। 

LEAVE A REPLY