आम आदमी पार्टी के सीएम पद के दावेदार सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उत्तराखंड में सत्ता में आने पर तीसरी गारंटी मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना की हरिद्वार से टिकट जारी कर शुरुआत की। अजय कोठियाल ने कहा कि शुक्रवार से प्रदेशभर में यात्रा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर उत्तराखंड के नवनिर्माण और आध्यात्मिक राजधानी के लिए आशीर्वाद लिया।
कर्नल कोठियाल ने कहा कि 21 नवंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार दौरे पर उत्तराखंड की जनता के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी लोगों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। जिसमें अयोध्या में रामलला, अजमेर शरीफ और करतारपुर साहिब जैसे पवित्र स्थान शामिल हैं। यात्रा का सारा खर्च सरकार उठाएगी। अरविंद केजरीवाल की उसी घोषणा की धर्मनगरी से विधिवत गंगा पूजन के साथ शुरुआत की गई। शुक्रवार से पार्टी कार्यकर्ता प्रदेशभर में घर-घर जाकर लोगों का पंजीकरण करेंगे और योजना का लाभ पाने के इच्छुक लोगों को टिकट दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में अगले 10 दिन तक ये अभियान चलाया जाएगा। कर्नल कोठियाल ने मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना का टिकट जारी करते हुए गंगा का आशीर्वाद लिया। कर्नल कोठियाल गंगा सभा भवन पहुंचे। वहां से मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना के कार्ड बांटने के अभियान में शामिल हुए। इस दौरान हेमा भंडारी, प्रशांत राय, नरेश शर्मा, स्वामी ललितानंद गिरि, नवनीत राणा, ओपी मिश्रा, संजू नारंग, सुरेश भाटिया आदि मौजूद रहे।
पुजारी ट्रैक को चिह्नित कर रोकेंगे पलायन
कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देहरादून दौरे पर उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा की थी। पार्टी ने इसके लिए जनता से सुझाव मांगने के लिए पोर्टल तैयार किया। जिसमें लोगों ने सुझाव दिए। इनमें सभी लोगों ने चारधामों का जिक्र किया। जबकि लोगों को स्वर्गारोहिणी, कणवाश्रम या आदिकाल में केदारनाथ और बदरीनाथ जाने वाले पुजारी ट्रैक की जानकारी नहीं है। कोठियाल ने कहा कि आप की सरकार बनी तो स्वर्गारोहिणी, कणवाश्रम या आदिकाल में केदारनाथ और बदरीनाथ जाने वाले पुजारी ट्रैक को भी चिह्नित किया जाएगा। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पलायन को रोका जा सकेगा।