केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि अब ईएसआई अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने पर पैनल वाले अस्पताल में उपचार के लिए अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी। एक बार में रेफर होने पर मरीज का संबंधित अस्पताल में उपचार हो सकेगा। शुक्रवार को सिडकुल में ईएसआई अस्पताल के साइट निरीक्षण में पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि अब ऐसी व्यवस्था की जा रही है, जिसमें मरीजों को ईएसआई अस्पताल में विशेषज्ञ नहीं मिलने पर पैनल वाले निजी अस्पताल में जाकर उपचार कराने की आजादी रहेगी।
उन्होंने कहा कि इससे पहले मरीज को पैनल वाले अस्पताल से अनुमति पत्र लाना होता था और इसके बाद ही रेफर किया जाता था। अब मरीज अस्पताल में जाकर अपना ईएसआई कार्ड पर उपचार करा सकेगा। इसके लिए जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय व्यवधान के लिए नहीं समाधान के लिए गठित किया गया है। इससे उत्तराखंड में वन भूमि विवादों का हल कर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।
आश्रितों को दिए प्रमाणपत्र
कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण से मरने वाले श्रमिकों के आश्रितों को योजना के प्रमाणपत्र दिए गए। इस योजना में श्रमिकों के आश्रितों को मृतक के अंतिम वेतन का 90 प्रतिशत पैसा जीवनकाल तक मिलता रहेगा।
खटीमा और कोटद्वार में भी बनेंगे ईएसआई अस्पताल : यादव
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि हरिद्वार के सिडकुल में बनने वाले ईएसआई अस्पताल भवन के निर्माण संबंधी सभी बाधाओं को दूर कर लिया गया है। रुद्रपुर में 100 बेड के अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है। उत्तराखंड सरकार की मदद से डॉक्टर और स्टाफ की कमी दूर की जाएगी। देहरादून और काशीपुर में अस्पताल स्वीकृत हैं। जल्द ही राज्य सरकार से जमीन मिल जाएगी। देहरादून में एक अतिरिक्त डिस्पेंसरी भी स्वीकृत है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिडकुल में ईएसआई का 100 बेड का अस्पताल बनना था। आठ फरवरी 2014 को पूर्व सीएम हरीश रावत ने शिलान्यास किया, लेकिन इसके बाद अस्पताल का काम शुरू नहीं हो सका।
लंबित परियोजना को सुचारु कराने के लिए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव से आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री की ओर से न केवल अस्पताल निर्माण के लिए 297.63 करोड़ रुपये का बजट रखा गया बल्कि अस्पताल की बेड क्षमता 300 कर दी गई। अस्पताल भवन का निर्माण कार्य 30 नवंबर से शुरू होगा। इसके लिए 30 करोड़ जारी हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सात मंजिला अस्पताल का काम 31 मार्च 2024 तक पूरा हो जाएगा। बहुमंजिला पार्किंग बनाई जाएगी। 50 बेड सुपर स्पेशियलिटी के होंगे। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री रामेश्वर तेली, कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, डॉ. धन सिंह रावत, स्वामी यतीश्वरानंद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्यसभा सदस्य नरेेश बंसल, विधायक आदेश चौहान, सुरेश राठौर, मेयर अनीता शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा मौजूद रहे।
रोजगार मेलों का कराएंगे आयोजन
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से नेशनल कॅरियर पोर्टल चलाया जा रहा है। केंद्र सरकार राज्य के साथ मिलकर रोजगार मेलों का आयोजन करेगी। केंद्र सरकार ने ई-श्रम पोर्टल का निर्माण भी किया है। जो श्रमिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएंगे, उनको एक साल का बीमा लाभ दिया जाएगा।
अस्पताल में होंगी ये चिकित्सा सुविधाएं
अत्याधुनिक अस्पताल में ओपीडी के अलावा वार्ड, आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, कैथ लैब, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, सूरोलॉजी, फिजियोथैरेपी और ब्लड बैंक की सुविधा होगी। छह आपरेशन थियेटर बनाए जाएंगे।
अस्पताल की निविदा से लेकर बनने तक समय
निविदा खोलने की तिथि 24 अक्तूबर
कार्य प्रदान करने की तिथि 15 नवंबर
परियोजना शुरू होने की तिथि 30 नवंबर
परियोजना पूर्ण होने की तिथि 31 मार्च 2024