उत्तराखंडः गंगा रक्षा को अनशनरत साध्वी पद्मावती को मिला बिहार के सीएम नीतीश कुमार का समर्थन

0
134

हरिद्वार। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने हरिद्वार में गंगा रक्षा को लेकर अनशनरत साध्वी पद्मावती का समर्थन किया है। बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा और नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने हरिद्वार पहुंचकर उन्हें सरकार का पत्र सौंपा। इस दौरान साध्वी ने मांगें पूरी नहीं होने तक अनशन जारी रखने की बात कही है।

गंगा रक्षा समेत छह सूत्री मांगों को लेकर मातृसदन में साध्वी पद्मावती 40 दिन से अनशन कर रही हैं। इसको लेकर गुरुवार को बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा और नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने साध्वी पद्मावती से मातृसदन में मुलाकात की। उनके साथ जल पुरुष राजेंद्र सिंह भी थे। मुलाकात के दौरान साध्वी प्राची ने बिहार के सीएम नितीश कुमार का आभार जताया। साथ ही कहा कि जब तक गंगा की सहायक नदियों मंदाकिनी और अलकनंदा पर उत्तराखंड में बन रहे सभी चार बांधों का निर्माण नहीं रुकेगा, तब तक वे अनशन जारी रखेंगी। बता दें कि बिहार सीएम ने पद्मावती के समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा है।

गौरतलब है कि 23 वर्षीय साध्वी पद्मावती गंगा रक्षा को लेकर बीते 15 दिसंबर से हरिद्वार स्थित मातृसदन में आमरण अनशन कर रही हैं। बुधवार को साध्वी के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनका स्वास्थ्य सामान्य बना हुआ है। उनका वजन 48 किलोग्राम पाया गया।

ये हैं साध्वी पद्मावती की मांगें

-गंगा और सहायक नदियों पर निर्माणाधीन और प्रस्तावित सभी बांधों को निरस्त किया जाए।

-गंगा पर बन चुके बांधों से गंगा में प्राकृतिक प्रवाह को दुरुस्त रखने के लिए ई-फ्लो (पर्यावरण प्रवाह) की ठोस व्यवस्था बनाई जाए। हरिद्वार भी इसमें शामिल हो।

-गंगा में खनन से संबंधित एनजीटी के आदेशों का अक्षरशः पालन करने को नोटिफिकेशन जारी हो।

-गंगा एक्ट के लिए सरकार राष्ट्रीय स्तर पर विस्तृत चर्चा करे और इसमें मातृसदन समेत अन्य गंगा प्रेमियों को भी शामिल किया जाए।

-एनजीटी के जज राघवेंद्र राठौर को गंगाद्रोही घोषित कर उन्हें निलंबित किया जाए और मातृसदन की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।

-हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज. एस को निलंबित कर उनकी जांच की जाए।

LEAVE A REPLY