हरिद्वार । उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह आज विश्वविद्यालय परिसर में होगा। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विवि की कुलाधिपति एवं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य करेंगी।
कुलपति प्रो. देवी प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में सत्र 2017-18 एवं 2018-19 के 5336 छात्र-छात्राओं को उपाधियां और 32 को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।
कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में प्रो. जगदीश प्रसाद सेमवाल एवं प्रो. जगन्नाथ जोशी को विद्यावाचस्पति (डीलिट्) की उपाधियां प्रदान की जाएंगी। उत्तराखंड सरकार पूर्व मुख्य सचिव डॉ. इंदु कुमार पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।