उत्तराखंड सरकार के फैसले के खिलाफ हुए तीन विधायक, करेंगे भूख हड़ताल

0
106
मीडिया से बात करते भाजपा के विधायक

हरिद्वार। भाजपा के तीन विधायकों ने एलान किया है कि वह किसी सूरत में मंगलौर में स्लाटर हाउस नहीं बनने देंगे। तहसील स्थित वेद मंदिर आश्रम में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा के इन विधायकों स्वामी यतीश्वरानंद, संजय गुप्ता और सुरेश राठौर ने स्पष्ट किया कि अगर स्लाटर हाउस निर्माण नहीं रुका तो वह मौके पर जाकर विरोध प्रदर्शन, भूख हड़ताल करेंगे।कहा कि इस मामले में सीएम से भी मिलेंगे और अगर फिर भी निर्माण न रुका तो सुप्रीम कोर्ट जाने से भी नहीं हिचकेंगे। विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने स्लाटर हाउस निर्माण के लिए जिला प्रशासन की अनुमति पर भी सवाल उठाए। इसे जनभावनाओं से खिलवाड़ करार दिया। कहा कि किस दबाव में डीएम ने अनुमति दी, इसकी जांच होनी चाहिए।

चाहे जान चली जाए स्लाटर हाउस नहीं बनने देंगे

विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मंगलौर में पिछले महीने जन सुनवाई हुई तो उसमें सभी लोगों ने स्लाटर हाउस का विरोध किया, लेकिन फिर भी अनुमति जारी कर दी गई। आखिर क्यों? विधायक संजय गुप्ता ने देवभूमि के प्रवेशद्वार पर स्लाटर हाउस निर्माण को जनभावनाओं के विपरीत बताया। कहा कि चाहे जान चली जाए वह स्लाटर हाउस नहीं बनने देंगे।

विधायक सुरेश राठौर ने सवाल उठाया कि प्रशासन की ऐसी क्या मजबूरी है कि लोगों के विरोध के बावजूद स्लाटर हाउस निर्माण की संस्तुति कर दी गई हैे। उन्होंने शासन, प्रशासन के अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा। 

LEAVE A REPLY