हरिद्वार। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने हरिद्वार और ज्वालापुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर कुंभ की तैयारियों का जायजा लिया। हरिद्वार रेलवे स्टेशन के वीआइपी लाउंज में मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि रेलवे की ओर से कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। 11 से 14 अप्रैल तक ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव किया गया है।
उन्होंने बताया कि कुंभ के दौरान कोई भी अतिरिक्त ट्रेन संचालित नहीं की जाएंगी। जरूरत पड़ने पर भीड़ नियंत्रण के लिए अनारक्षित ट्रेन राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर चलाई जाएंगी। 11 अप्रैल तक 25 रैक हरिद्वार पहुंच जाएगी। इस दौरान सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश, एडीआरएम एनएन सिंह आदि मौजूद रहे।