हरिद्वार। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज शनिवार को तीर्थनगरी हरिद्वार पहुंचे हैं। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में दक्षिण एशियाई देश शांति एवं सुलह संस्थान का उद्घाटन करेंगे।
तीन से चार घंटा रहने के बाद वापस चले जाएंगे उपराष्ट्रपति
बताया गया कि इस संस्थान के निर्माण का उद्देश्य दक्षिण एशियाई देशों के बीच आपसी सद्भाव, समन्वय में और बेहतर संबंध स्थापित बनाए रखना है। उपराष्ट्रपति सुबह करीब नौ बजकर 30 मिनट पर विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह सड़क मार्ग से हरिद्वार से लिए रवाना हो गए।
उपराष्ट्रपति गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में सुबह करीब 10:30 बजे पहुंचे और करीब तीन से चार घंटा रहने के बाद वापस चले जाएंगे।
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू एशिया के प्रथम बाल्टिक सेंटर का भी निरीक्षण करेंगे। वहीं देव संस्कृति विश्वविद्यालय विवि की ओर से संचालित विभिन्न प्रकल्पों का अवलोकन करेंगे।
उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा प्रबंध का लिया जायजा
उपराष्ट्रपति के हरिद्वार आगमन को लेकर पुलिस अलर्ट है। पुलिस बल को निर्देशित किया गया है कि वीवीआइपी ड्यूटी के लिए निर्धारित समय से तीन घंटे पहले अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचे। ड्यूटी स्थल व उसके आसपास के स्थान को भली-भांति चेक कर लें।
यदि कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलती है तो सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी जाए। वीवीआइपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी जा रही है और पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही चेकिंग के बाद अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है।
तलाश के लिए कांबिंग व चेकिंग की गई
सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हो। साथ ही एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए कांबिंग व चेकिंग की गई है। आसपास के ऊंचे स्थानों, पानी की टंकियों की बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्वाड टीम से चेकिंग कराकर आवश्यक पुलिस बल को नियुक्त किया गया