हरिद्वार एसटीएफ ने 2004 से फरार चल रहे बदमाश को किया गिरफ्तार, इलाहबाद बैंक हरिद्वार में डाली थी डकैती By anisha panwar - October 19, 2024 0 266 Share on Facebook Tweet on Twitter tweet 2004 से फ़रार चल रहे डकैत को एसटीएफ ने गिरफ़्तार किया है। आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम था। मूल रूप से पटना का रहने वाला बदमाश उदय उर्फ विक्रांत नाम बदलकर रह रहा था। बदमाश ने इलाहाबाद बैंक हरिद्वार में डकैती डाली थी और तभी से फरार चल रहा था।