ऑनलाइन गेम का दीवानापन बच्चों से करा रहा अपराध,पुलिस के  घर वाले कर रहे शिकायत

0
241

ऑनलाइन गेम  मासूम बच्चों को अपराध की तरफ धकेल रही है। बच्चे ऑनलाइन गेम खेलने के लिए अभिभावकों का एटीएम कार्ड चोरी कर खाते से रकम साफ कर रहे हैं।बच्चों में बढ़ती ऑनलाइन गेम की लत से जहां वह चिड़चिड़े हो रहे हैं, वहीं ज्यादा डराने धमकाने पर अक्रामक भी हो रहे हैं। ऐसी तमाम शिकायतें पुलिस के पास पहुंच रही हैं, जिसमें वह पुलिस से शिकायत कर केस दर्ज नहीं करने, बल्कि उन्हें डराने धमकाने की गुहार लगा रहे हैं।
कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई पर गहरा असर पड़ा है। खाली समय में बच्चों का दोस्त मोबाइल ही बना। बच्चे पूरा समय मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलते हुए निकाल रहे हैं। इसी के चलते बच्चों को आनॅलाइन गेम खेलने की लत लग गई है। पुलिस के पास पहुंच रही अभिभावकों की शिकायत कर रही है। अभिभावकों शिकायत कर रहे हैं कि उनके बच्चे को लॉकडाउन में ऑनलाइन गेम खेलने की लत पड़ गई है।रुड़की पुलिस के पास छह माह में ऐसी तमाम शिकायतें कई बच्चों के अभिभावकों ने की है। शिकायत करने के बाद अभिभावक बच्चों पर कार्रवाई करने की बात पर अपने कदम पीछे हटा लेते हैं। सिर्फ बच्चे को डराने की फरियाद पुलिस से कर रहे हैं।

 

 

 

LEAVE A REPLY