लक्सर। नगर में कोरोना संक्रमित मिले एक व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर भेजने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को घंटों मशक्कत करनी पड़ी।
लक्सर निवासी एक व्यक्ति की बुधवार को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मरीज को कोविड केयर सेंटर ले जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस लेकर उसके घर पहुंची। उन्होंने मरीज को एंबुलेंस में बैठने को कहा, लेकिन उसने घर पर ही उपचार कराने की बात कहते हुए कोविड सेंटर जाने से इंकार कर दिया और खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसकी जानकारी एसडीएम पूरण सिंह राणा को दी गई। उन्होंने मरीज से बात कर उन्हें शासन की गाइड लाइन का हवाला देते हुए समझाया पर वह नहीं माना। इसके बाद लक्सर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक ने भी मरीज से वार्ता की, तब जाकर वह कोविड केयर सेंटर जाने को राजी हुआ। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि मरीज को हरिद्वार कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया है।